PAK vs AUS: 'पनौती' बाबर आजम, वापस आते ही फिर हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से दी पटखनी
PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
![PAK vs AUS: 'पनौती' बाबर आजम, वापस आते ही फिर हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से दी पटखनी australia defeated pakistan by 2 wickets first one day match babar azam mitchell starc shaheen afridi pak vs aus 1st odi PAK vs AUS: 'पनौती' बाबर आजम, वापस आते ही फिर हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से दी पटखनी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/04/6974ca90507f4eea81d517fa0e00966b1730713861404975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PAK vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है. मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाक टीम पहले खेलते हुए 203 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 99 गेंद शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया है. पाकिस्तान में वापसी करने वाले शाहीन अफरीदी ने 2 अहम विकेट चटकाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके. इस मैच में बाबर आजम भी चर्चा का केंद्र बने, जिन्होंने 37 रन बनाए.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जो सही भी साबित हुआ. ऑस्ट्रेलिया की ओर से घातक गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान 70 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा चुका था और इस बीच बाबर आजम को 37 रन के स्कोर पर एडम जैम्पा ने क्लीन बोल्ड किया. नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 44 रन बनाए. खिलाड़ियों के बीच छोटी-छोटी साझेदारियां होती रहीं. शाहीन अफरीदी ने 24 रन और नसीम शाह ने 40 रन की पारी खेलकर प्रभावित किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए, जिन्होंने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
ऑस्ट्रेलिया की रोमांचक जीत
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी खराब रही. मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क 28 रन के स्कोर तक अपना विकेट गंवा चुके थे. उसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिश ने कमान संभाली, जिनके बीच 85 रनों की पार्टनरशिप ने मैच काफी हद तक मेजबान ऑस्ट्रेलिया के पाले में डाल दिया था. मगर जैसे ही स्टीव स्मिथ 44 रन बनाकर आउट हुए, उसके 26 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने अगले 4 विकेट खो दिए.
पाकिस्तान मुकाबले में वापसी कर चुका था, लेकिन कप्तान पैट कमिंस उसकी जीत की राह में रोड़ा बन गए. कमिंस ने नाबाद 32 रन की कप्तानी पारी खेलकर अपनी टीम की 2 विकेट से जीत सुनिश्चित की. उनके अलावा जोश इंग्लिश ने 49 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट हैरिस रउफ ने लिए, जिन्होंने 3 बल्लेबाजों को आउट किया.
यह भी पढ़ें:
PAK vs AUS: 'पनौती' बाबर आजम, वापस आते ही फिर हारा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से दी पटखनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)