AUS vs SL: स्टोइनिस की तूफानी पारी में उड़ा श्रीलंका, डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत
T20 वर्ल्ड कप 2022 के 19वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया. इस टूर्नामेंट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया की यह पहली जीत है.
T20 World Cup 2022, AUS vs SL: T20 वर्ल्ड कप 2022 के 19वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 158 रनों की दरकार थी. ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया. दरअसल, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की इस वर्ल्ड कप में पहली जीत है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था.
मार्कस स्टोइनिस की ताबड़तोड़ पारी
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 18 गेंदों पर 59 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं, कप्तान ऑरोन फिंच ने 42 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर 10 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए. जबकि मिचेल मार्श ने 17 गेंदों पर 17 रन बनाए. वहीं, ग्लैन मैक्सवेल ने 12 गेंदों पर 23 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. ग्लैन मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 2 चौके और 2 छक्के जड़े. श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा, चमिका करूणारत्ने और महेश तीक्षणा को 1-1 कामयाबी मिली.
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने किया निराश
श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा ने 2.1 ओवर में 18 दर देकर 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं, चमिका करूणारत्ने ने 3 ओवर में 20 रन देकर 1 खिलाड़ी को पवैलियन भेजा. जबकि महेश तीक्षणा ने 3 ओवर में 23 रन दिए, इस गेंदबाज को 1 कामयाबी मिली. इसके अलावा श्रीलंका के बाकी गेंदबाजों ने निराश किया. खासकर, वनेंदू हसरंगा काफी साबित हुए. वनेंदू हसरंगा के 3 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने 53 रन बना डाले, लेकिन इस गेंदबाज को कोई कामयाबी नहीं मिली. इस मैच में 18 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें-
'चुप कर दिया न सबको...', टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का विराट कोहली पर बड़ा बयान