T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया का सपना टूटा, जानें क्यों इंग्लैंड के बराबर पॉइंट्स होने पर भी टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट कैसा रहे ऑस्ट्रेलिया का परफॉर्मेंस.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए काफी खराब रहा. श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में इंग्लैंड की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाने का सपना चूर-चूर हो गया है. ग्रुप-1 में न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. इस टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने हार के साथ शुरुआत की थी. 2021 टी20 विश्व कप की विजेता ऑस्ट्रेलिया इस बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. आइए जानते हैं इस टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का परफॉर्मेंस कैसा रहा.
अच्छी नहीं मिली शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप में पहला मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद दूसरा टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में 7 विकटों से जीत हासिल की थी. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था.
ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-12 के आखिरी दोनों मैचों में जीत हासिल की थी. इसमें आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में 4 रनों से जीत हासिल की थी. इस टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने 5 में से कुल 3 मैचों में जीत हासिल की. वहीं, एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मैच बारिश में धुल गया था.
नेट- रन रेट की वजह से खाई मात
ऑस्ट्रेलिया टीम ने 3 जीत के साथ कुल 7 प्वाइंट्स हासिल किए थे. वहीं, इंग्लैंड के पास भी 3 जीत के साथ कुल 7 प्वाइंट्स थे. इसके बाद भी इंग्लैंड ने मज़बूत रन रेट की बदौलत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. एक तरफ ऑस्ट्रेलिया का नेट- रन रेट निगेटिव था. वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड का नेट- रन रेट पॉज़िटिव था.
इन खिलाड़ियों ने किया कमाल
इस बार ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ज़्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. इसमें बल्लेबाज़ी करते हुए ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 4 पारियों में 42 की औसत से 126 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 161.53 का रहा है. वहीं, उनका हाई स्कोर 59* रनों का रहा है. वहीं गेंदबाज़ों में जोश हेज़लवुड और एडम ज़ैम्पा ने टूर्नामेंट में 5-5 विकेट अपने नाम किए.
ये भी पढ़ें...