नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. धर्मशाला में हुए आखिरी मैच को भारत ने आठ विकेट से जीत कर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. वहीं पिछले 13 सालों से भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना देख रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का सपना एक बार फिर टूट गया.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में आखिरी सीरीज़ साल 2004-05 में जीती थी. चार टेस्ट मैचों की उस सीरीज में भारत ने सिर्फ एक मैच जीता था. एक मैच ड्रा रहा था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. लेकिन ये सीरीज जीतने के बाद लगभग 13 सालों तक ऑस्ट्रेलिया का भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना महज सपना बनकर ही रह गया है.
साल 2008-09 में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत आई. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया एक मैच जीतने में भी नाकाम रही. सीरीज के दो मैच ड्रा रहे और दो मैचों में भारत को जीत मिली. इसी के साथ भारत ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम की.
साल 2010-11 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. लेकिन इस सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इस सीरीज के दोनों मैच अपने नाम कर लिए और ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ कर दिया.
साल 2012-13 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के चारों मैचों में पटखनी दे दी. ये पहला मौका था जब भारत ने चार मैचों की सीरीज के सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया हो.