Social Media Reaction On Lord's Test: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों की लीड मिली. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. हालांकि, इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरूआत की थी, एक वक्त बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की टीम 1 विकेट पर 188 रन बना चुकी थी, लेकिन उसके बाद ताश के पत्तों की तरह ढ़ेर हो गई. यानि, इंग्लैंड के आखिरी 9 बल्लेबाज महज 137 रन जोड़ सके. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं, इंग्लैंड के लिए ओपनर बैन डकैट (Ben Duckett) ने सबसे ज्यादा 98 रन बनाए.
इंग्लैंड टीम को 'बैजबॉल' ले डूबी!
वहीं, अब सोशल मीडिया पर बैजबॉल ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स इंग्लैंड के खराब परफॉर्मेंस के पीछे बैजबॉल को जिम्मेदार बता रहे हैं. क्रिकेट फैंस का मानना है कि इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद कम स्कोर पर सिमट गई. इसके लिए बैजबॉल जिम्मेदार है...
बैन डकैट शतक से चूके...
बहरहाल, लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 416 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 325 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के लिए ओपनर बैन डकैट ने सबसे ज्यादा 98 रन बनाए. जबकि जबकि हैरी ब्रूक ने 50 रनों का योगदान दिया. हालांकि, इसके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो जैसे बल्लेबाज सस्ते में पवैलियन लौट गए.
ऐसा रहा कंगारू गेंदबाजों का हाल
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा पैट कमिंस, नॉथन लियोन और कैमरून ग्रीन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
अब तक लॉर्ड्स टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेली. स्टीव स्मिथ ने 184 गेंदों पर 110 रन बनाए. इसके अलावा ओपनर डेविड वार्नर ने 88 गेंदों पर 66 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिनसन और जोश टोंगू ने 3-3 विकेट झटके. जबकि दो रूट ने 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
Team India की जर्सी पर अब दिखेगा ड्रीम इलेवन का लोगो, Byju's की जगह बना टाइटल स्पॉन्सर