रीढ़ का ऑपरेशन करवाएंगे तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ रीढ़ के ऑपरेशन की वजह से 2019-20 के घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन के कारण 2019-20 के घरेलू सत्र में नहीं खेल पाएंगे. लिमिटेड ओवरों की क्रिकेट के विशेषज्ञ बेहरनडोर्फ कुल 11 वनडे और सात टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं.
इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप के दौरान वह शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने लार्ड्स में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 44 रन देकर पांच विकेट लिये थे जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.
वह पीठ में दर्द के कारण ऑस्ट्रेलिया लौट आये थे. यह दर्द उन्हें 2015 से परेशान कर रहा है. विशेषज्ञों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों के दल से विचार विमर्श के बाद बेहरनडोर्फ ने न्यूजीलैंड जाकर अगले सप्ताह रीड की हड्डी के विशेषज्ञ रोवान स्कोटेन से आपरेशन करवाने का फैसला किया.
बेहरनडोर्फ ने कहा, ‘‘काफी विचार विमर्श के बाद हमने फैसला किया कि दर्द से निजात पाने का सबसे अच्छा तरीका आपरेशन है. मैं आपरेशन को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कई गेंदबाजों से बात की जिन्होंने इस तरह का आपरेशन करवाया था और उन सभी का परिणाम को लेकर सकारात्मक रवैया था. ’’