IPL में वापसी कर सकता है ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज गेंदबाज, कोहली की टीम का रहा है हिस्सा
IPL 2022: मिचेल स्टार्क एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. स्टार्क ने बुधवार को कहा कि वह आगामी आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रखने पर विचार कर रहे हैं.
Mitchell Starc on IPL: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते नजर आ सकते हैं. स्टार्क ने बुधवार को कहा कि वह आगामी आईपीएल के मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रखने पर विचार कर रहे हैं. मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी. स्टार्क रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वह 27 मैच भी खेले हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से वह आईपीएल से दूर रहे हैं.
क्रिकेट डॉट कॉम ने स्टार्क के हवाले से कहा, 'मेरे पास अपनी कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए दो दिन का समय है, ताकि ट्रेनिंग से पहले आज कुछ किया जा सके. मैंने अभी अपना नाम नहीं रखा है, लेकिन मेरे पास इस पर फैसला करने के लिए कुछ और दिन हैं. यह निश्चित रूप से टेबल पर है, चाहे जो भी शेड्यूल आ रहा हो.
स्टार्क ने आगे कहा कि मैं छह साल या उससे भी ज्यादा समय से आईपीएल नहीं खेला हूं. आने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए मुझे लगता है कि आईपीएल-2022 में भाग लेना बेहतर विकल्प होगा. यही वजह है कि मैं इसमें खेलने पर विचार कर रहा हूं.
स्टार्क का IPL में प्रदर्शन
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में कुल 27 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेन्स 15 रन देकर 4 विकेट चटकाने का रहा है. इस दौरान उन्होंने बल्ले से 96 रन भी बनाए हैं, जिसमें 29 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA 3rd Test: Bumrah की खतरनाक गेंद को समझ नहीं पाए Dean Elgar, हुए चारों खाने चित, Video