Australia Fielders With Most Catches In Test Cricket: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) मुकाबले में कंगारू टीम ने जीत हासिल करने के साथ इतिहास रच दिया है. इस मुकाबले के 5वें दिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने स्लिप में विराट कोहली का एक अहम कैच लपका. जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने के मामले में अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में जब भारतीय टीम खेल के 5वें दिन बल्लेबाजी करने उतरी उस समय उसे जीत हासिल करने के लिए 280 रन और बनाने थे. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. इसी बीच स्कॉट बोलैंड के ओवर एक गेंद पर कोहली ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई एक गेंद पर छेड़छाड़ कर दी. स्टीव स्मिथ ने अपने दाईं तरफ स्लिप में हवा में डाइव लगाते हुए एक शानदार कैच लपका.


स्टीव स्मिथ ने इस कैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 157 कैच भी पूरे कर लिए. इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के इस फॉर्मेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. अब उनसे इस मामले में रिकी पोंटिंग 196 कैच और मार्क वॉ 181 कैच के साथ आगे हैं.


स्मिथ ने फाइनल मुकाबले में बल्ले से निभाई अहम भूमिका


भारत के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबले में स्टीव स्मिथ के बल्ले का कमाल भी देखने को मिला. स्मिथ ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में 121 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के साथ ट्रेविस हेड के साथ मिलकर अहम 285 रनों की साझेदारी भी की. इसके दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 469 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. स्मिथ के बल्ले से दूसरी पारी में 34 रन देखने को मिले.


 


यह भी पढ़ें...


Intercontinental Cup 2023: इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भारतीय टीम से मिले ओडिशा सीएम नवीन पटनायक, टीमों को दी शुभकामनाएं