Brad Hogg On Babar Azam And Virat Kohli: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) पर गाज गिर चुकी है. पाक टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ तीन मचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में हार के बाद बाबर को आखिरी दो टेस्ट के लिए ड्रॉप कर दिया गया. बाबर की खराब फॉर्म उन्हें ले डूबी. पहले उन्होंने कप्तानी से हाथ धोये और अब टेस्ट टीम से भी पत्ता कट गया. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रैड हॉग ने बाबर पर बड़ा बयान दिया. हॉग ने विराट कोहली (Virat Kohli) को भी समेट लिया. 


हॉग ने बाबर और कोहली की खराब फॉर्म को लेकर बात की. उन्होंने एक्स के जरिए अपनी राय रखी. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने ट्वीट में बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से ड्रॉप होने की अफवाह के बारे में लिखा. जबकि, बाबर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट से ड्रॉप हो चुके हैं. 


सबसे पहले हॉग ने कोहली और बाबर की खराब फॉर्म के बारे में लिखा, "पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर किए जाने की अफवाहों के बाद बाबर आजम और कोहली के बीच खराब फॉर्म की तुलना करने का कोई मतलब नहीं है."


हॉग ने दोनों की खराब फॉर्म को लेकर आगे लिखा, "इंडिया: कोहली के सूखे (रनों के सूखे) के दौरान भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत. पाकिस्तान: बाबर के सूखे के दौरान दूसरा सबसे खराब जीत प्रतिशत. मुश्किल फैसला लेने की जरूरत होगी."






इंग्लैंड के खिलाफ बुरी तरह पहला टेस्ट हारा था पाकिस्तान


पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 47 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. इस करारी हार के कुछ घंटों के बाद ही पाकिस्तानी सिलेक्टर्स ने मीटिंग की और बाबर को अगले दोनों टेस्ट से ड्रॉप करने का फैसला किया. 


 


ये भी पढे़ं...


Australia Squad: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए किया टीम का एलान, भारत का 'दुश्मन' और मार्श नहीं चुने गए