टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. लिमिटिड ओवर सीरीज में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सीमित संख्या में दर्शकों को मैदान पर जाने की इजाजत दी थी. लेकिन अब विक्टोरिया की सरकार ने दर्शकों पर लगी पाबंदी में और रियायत देने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे क्रिकेट टेस्ट के लिये दर्शकों की संख्या प्रतिदिन 30000 भी हो सकती है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट 25 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. पहले इसमें प्रतिदिन 25 प्रतिशत यानी 25000 दर्शकों के प्रवेश की अनुमति थी. अब इसे बढाकर 30000 कर दिया गया है. पिछले 40 दिन में प्रांत में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं आया है.
क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया, ''हमें खुशी है कि इतने सारे दर्शकों का एमसीजी पर स्वागत करेंगे. खासकर तब जबकि विक्टोरिया के लिये यह साल काफी चुनौतीपूर्ण रहा.''
इंडिया के लिए अहम है यह सीरीज
टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनज़र टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज को काफी अहम माना जा रहा है. अगर टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम नहीं कर पाती है तो उसका इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा.
2018-19 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने में कामयाब रही थी और बॉर्डर-गावस्कर सीरीज अपने नाम की थी. लेकिन इस साल ऑस्ट्रेलिया टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी से मजबूत हुई है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन के रूप में नया सितारा भी मिल गया है.
विराट-अनुष्का सेलिब्रेट कर रहे हैं शादी की तीसरी सालगिरह, शेयर की हैं बेहद ही खास तस्वीरें