IPL 2025 Country Wise Breakdown Players List: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बार सऊदी अरब के जद्दे में होगा. इस बार की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी. नीलामी के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. अब इनमें से कुल 574 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. यहां जानें किस देश के कितने खिलाड़ी नीलामी में हिस्सा लेंगे. 


आईपीएल 2025 की नीलामी में कुल 574 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. हालांकि, इनमें से सिर्फ 204 खिलाड़ी ही बिकेंगे. बाकी सभी अनसोल्ड जाएंगे. इस बार की नीलामी में जोफ्रा आर्चर, कैमरून ग्रीन, क्रिस वोक्स, जेसन रॉय और बेन स्टोक्स जैसे स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे. इटली का खिलाड़ी भी शॉर्टलिस्ट नहीं हुआ है. 


आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के 37 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए 13 देशों के कुल 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें स्कॉटलैंड का एक और जिम्बाब्वे के 3 खिलाड़ी शामिल हैं. इस मेगा ऑक्शन में 81 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, इस फेहरिस्त में 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.


जानें IPL 2025 की नीलामी के लिए किस देश के कितने खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट


अफगानिस्तान - 18 खिलाड़ी 
ऑस्ट्रेलिया - 37 खिलाड़ी
बांग्लादेश - 12 खिलाड़ी 
इंग्लैंड - 37 खिलाड़ी 
भारत - 366 खिलाड़ी 
आयरलैंड - 2 खिलाड़ी 
न्यूजीलैंड - 24 खिलाड़ी 
स्कॉटलैंड - 1 खिलाड़ी 
दक्षिण अफ्रीका - 31 खिलाड़ी
श्रीलंका - 19 खिलाड़ी 
यूएसए - 2 खिलाड़ी 
वेस्टइंडीज - 22 खिलाड़ी 
जिम्बाब्वे - 3


मेगा ऑक्शन में भारत के कई सुपरस्टार हैं शामिल


गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्श का आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होगा. इस मेगा ऑक्शन में भारत के कई सुपरस्टार शामिल हैं. इसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े भारतीय खिलाड़ी होंगे. इसके अलावा कई विदेशी दिग्गज भी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. विदेश खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, टिम डेविड, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएट्जी और मिचेल स्टार्क जैसे बड़े विदेशी नाम शामिल हैं.