Australia World Cup 2023 Team: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय संभावित टीम का एलान कर दिया गया है. यह टीम साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई देगी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वर्ल्ड कप को लेकर जिस प्रारंभिक टीम का एलान किया गया है, उसमें स्टार बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन को जगह नहीं मिली है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे वर्ल्ड के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ सीरीज खेलनी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम का एलान कर दिया गया है, जिसमें मिचल मार्श को टीम का नया कप्तान बनाया गया है. वहीं वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में लेग स्पिनर तनवीर संघा भी जगह बनाने में सफल हुए हैं.


कंगारू टीम को साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत 3 मैचों की टी20 सीरीज के साथ करनी है. इसके बाद टीम 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 7 सितंबर से होगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं कप्तान पैट कमिंस के चोटिल होने की वजह से मिचल मार्श कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.


यहां पर देखिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित घोषित 18 सदस्यीय टीम:


डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश, एलेक्स केरी, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, सीन एबॉट, एस्टन एगर, एडम जंपा, तनवीर संगा, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस.






यहां पर देखिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम


मैट शॉर्ट, टिम डेविड, जेसन बेहरनडॉर्फ, जोश इंग्लिश, मार्कस स्टोइनिस, नाथन एलिस, स्टीव स्मिथ, मिचल मार्श, स्पेनर जॉनसन, ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबॉट.






 


यह भी पढ़ें...


Watch: जीत के बाद अकील हुसैन ने कॉपी किया केएल राहुल का स्टाइल, खास अंदाज़ में किया सेलिब्रेट, तस्वीर वायरल