40 में से 19 बार World Cup का खिताब जीत चुकी है ऑस्ट्रेलिया, किस नंबर पर है टीम इंडिया? जानिए खास आंकड़ा
Women's T20 World Cup 2023: इस साल खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 19वीं बार खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया अब तक सबसे ज़्यादा विश्व कप जीतने वाली टीम है.
World Cup: क्रिकेट इतिहास में अब तक मेस और वुमेंस मिलाकर कुल 40 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. आईसीसी की ओर से होने वाला 40 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला गया था. 40वां टूर्नामेंट महिला टी20 विश्व कप के रूप में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 6 बार जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं मेन और वुमेंस के सारे खिताब मिलाकर बात करें तो अब तक ऑस्ट्रेलिया कुल 19 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.
इसमें ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने 5 वनडे वर्ल्ड कप और एक टी20 वर्ल्ड कप जीता है. वहीं ऑस्ट्रेलिया वुमेन 7 बार वनडे वर्ल्ड कप का और 6 बार टी20 इंटरनेशनल वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर चुकी है. टीम ने 26 फरवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में जीत दर्ज कर छठी बार खिताब अपने नाम किया था.
किस नंबर पर है भारत
क्रिकेट की जनक टीम कही जाने वाली इंग्लैंड 8 वर्ल्ड कप खिताब के साथ दूसरे नंबर पर, वेस्टइंडीज़ 5 खिताब से साथ तीसरे और भारतीय टीम 3 खिताब के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है. भारतीय पुरुष टीम ने ही तीनों वर्ल्ड कप जीते हैं. इसमें टीम ने पहला वर्ल्ड कप (वनडे वर्ल्ड) 1983 में, दूसरा वर्ल्ड कप (टी20 वर्ल्ड कप) 2007 में और तीसरा वर्ल्ड कप (वनडे वर्ल्ड कप) 2011 में जीता था.
इसके बाद, श्रीलंका और पाकिस्तान 2-2 वर्ल्ड कप जीत के साथ कम्रश: पांचवें और छठे नंबर पर मौजूद हैं. इन दोनों देशों की महिला टीमें भी अभी तक वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर कर पाई हैं. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड की टीम एक वर्ल्ड कप जीत के सातवें नंबर पर मौजूद है. न्यूज़ीलैंड की ओर से सिर्फ महिला टीम ही खिताब जीतने में कामयाब रही है.
सबसे ज़्यादा वर्ल्ड कप के खिताब जीतने वाले देश
- ऑस्ट्रेलिया-19 बार.
- इंग्लैंड- 8 बार.
- वेस्टइंडीज़- 5 बार.
- भारत- 3 बार.
- श्रीलंका- 2 बार.
- पाकिस्तान- 2 बार.
- न्यूज़ीलैंड- 1 बार.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS 3rd Test: इंदौर टेस्ट में होगी कैमरून ग्रीन की वापसी, गेंदबाजी में भी करेंगे दो हाथ