IND Vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. 7 जून से शुरू होने वाले इस फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसके पीछे की वजह को भी बयां किया है. पोंटिंग का का मानना है कि परिस्थितियां ऑस्ट्रेलिया की पसंद के करीब हैं, इसलिए पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम को बुधवार से ओवल में शुरू हो रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले भारत पर थोड़ी बढ़त रहेगी.


रिकी पोंटिंग ने कहा, यदि आप इस स्थान को देखते हैं तो आपको लगता है कि यह भारतीय स्थल की तुलना में ऑस्ट्रेलियाई स्थल की तरह कुछ अधिक है. वास्तव में अच्छा, है ना?


पोंटिंग ने कहा, ''आप केवल परिस्थितियों के आधार पर सोचेंगे, यह थोड़ा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है, लेकिन ये दो टीमें हैं, जो पूरी तरह से वहां होने के लायक हैं. जो भी हर दिन के खेल के दौरान आधे घंटे के स्पेल या स्टेंट में सर्वश्रेष्ठ खेलता है, वह अच्छी तरह से चलता है.'' 


फाइनल जीतने के लिए अपने पसंदीदा टीम के बारे में पूछे जाने पर, पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया पर दांव लगाते हैं, लेकिन लेकिन केवल अंतर से.  उन्होंने कहा, ''ऑस्ट्रेलिया को मामूली रूप से बढ़त है.''


ऑस्ट्रेलिया के फेवरेट होने की वजह


पोंटिंग ने कहा, ''दोनों टीमें पहले और दूसरे स्थान पर रहने की हकदार हैं. जहां तक तैयारी की बात है, तो दिलचस्प बात यह है कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कुछ नहीं किया है, उन्होंने बिल्कुल भी क्रिकेट नहीं खेला है.''


पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी आस्ट्रेलिया की टीम को भारत से थोड़ा आगे बताया. लेकिन वह यह भी मानते हैं कि टॉस और मौसम खेल में महत्वपूर्ण कारक होंगे. उन्होंने कहा, ''मैं रिकी से सहमत हूं. ऑस्ट्रेलिया थोड़ा पसंदीदा है. यह मौसम पर भी निर्भर करता है और टॉस भी महत्वपूर्ण है. और पिच भी मायने रखती है.''


भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी महसूस किया कि ऑस्ट्रेलिया कागज पर कुछ मजबूत है, लेकिन फिटनेस एक निर्णायक कारण हो सकता है. रवि शास्त्री ने कहा, ''मुझे लगता है कि मैच फिटनेस खेल में आ सकता है. जैसा कि रिकी ने कहा, आपको कुछ क्रिकेट खेलने की जरूरत है. यह सिर्फ नेट्स में दो घंटे, चार या पांच दिन, छह दिन गेंदबाजी करने से बिल्कुल अलग है. इसलिए यह निर्भर करता है कि उन्होंने कैसे अभ्यास किया है, उन्होंने कैसे तैयार किया है. ऑस्ट्रेलिया को थोड़ी बढ़त है, लेकिन वह मैच फिटनेस कुंजी हो सकती है.''


(एजेंसी के इनपुट के साथ)