ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बोला- रवींद्र जडेजा 'रॉकस्टार' हैं, उनकी तरह क्रिकेट खेलना चाहता हूं
एश्टन एगर ने टी-20 में हैट्रिक ली है. वह टी-20 में ऐसा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. एश्टन ने खुलासा किया है कि वह जडेजा के फैन हैं.
![ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बोला- रवींद्र जडेजा 'रॉकस्टार' हैं, उनकी तरह क्रिकेट खेलना चाहता हूं Australia left arm spinner Ashton Agar says Ravindra Jadeja a rockstar ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बोला- रवींद्र जडेजा 'रॉकस्टार' हैं, उनकी तरह क्रिकेट खेलना चाहता हूं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/23041010/Ravindra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जोहान्सबर्ग: टी-20 में हैट्रिक लेने वाले आस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बने बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ने बताया है कि वह 'रॉकस्टार' रवींद्र जडेजा को काफी पसंद करते हैं और उनकी तरह ही क्रिकेट खेलना चाहते हैं. एगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में पांच विकेट लेकर अपनी टीम को 107 रनों से शानदार जीत दिलाई. पांच में से तीन विकेट एगर ने हैट्रिक पर लिए. उनसे पहले पूर्व तेज गेंदबाज ब्रैट ली ही खेल के सबसे छोटे प्रारूप में आस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक ले पाए हैं.
एगर ने भारत में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा था. वह सिर्फ तीन मैचों में दो विकेट ही ले पाए थे. लेकिन वह अपने रॉकस्टार जडेजा के बात बातचीत करने का समय निकालने में सफल रहे थे, जिससे उन्हें प्ररेणा मिली. वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो ने एगर के हवाले से लिखा है, "भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद जडेजा के साथ मेरी शानदार बातचीत हुई थी. वह मेरे पंसदीदा खिलाड़ी हैं. मैं उनकी तरह ही क्रिकेट खेलना चाहता हूं."
उन्होंने कहा, "वह पूरी तरह से रॉकस्टार हैं : बड़े शॉट्स खेलते हैं, शानदारी फील्डिंग करते हैं, गेंद को बेहतरीन स्पिन कराते हैं. उनके सिर्फ होने से, उनको देखने से आत्मविश्वास मिलता है. मैंने उनसे स्पिन गेंदबाजी के बारे में बात की थी, कैसे गेंद को स्पिन कराया जा सकता है. जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो उनकी मानसिकता सकारात्मक होती है. यही मानसिकता वो फील्डिंग के दौरान लेकर जाते हैं."
"I'm lost for words" - Hat-trick hero Ashton Agar reflects on a remarkable night at The Wanderers #SAvAUS pic.twitter.com/tcaHcahibf
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 21, 2020
एगर ने चार ओवरों में 24 रन देकर पांच विकेट लिए. यह टी-20 में आस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनसे पहले जेम्स फॉल्कनर ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप-2016 में 24 रन देकर पांच विकेट लिए थे.
एश्टन एगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से चार टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं वनडे में कंगारू टीम की तरफ से एगर 12 मुकाबलों में 10 विकेट चटका चुके हैं. वहीं एश्टन एगर 22 टी-20 मैचों में 22 विकेट चटका चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
ब्रॉन्ज मेडल विजेता टीम का हिस्सा रहे पूर्व भारतीय फुटबॉलर अशोक चटर्जी का हुआ निधन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)