Australia Legends vs Sri Lanka Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 (Road Safety World Series 2022) के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (Australia Legends) को 38 रन से शिकस्त दी. लंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218 रन जड़ डाले, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 180 रन पर ऑलआउट हो गई. श्रीलंका के जीत के हीरो कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) रहे. उन्होंने महज 56 गेंद पर धमाकेदार 107 रन जड़े.


पहले विकेट के लिए 200+ रन की साझेदारी
तिलकरत्ने दिलशान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. वह मुनावीरा के साथ ओपनिंग आए. श्रीलंका के इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी कर डाली. यहां तिलकरत्ने दिलशान (107) को ब्रेट ली बोल्ड किया. वहीं, मुनावीरा 63 गेंद पर 95 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका ने महज एक विकेट खोकर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. ब्रेट ली जैसे गेंदबाज तक की जमकर धुनाई हुई. ब्रेट ली ने 4 ओवर में 45 रन दिए.


ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रहे बेरंग
गेंदबाजी में जबरदस्त धुनाई के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी में जरूर कुछ दम दिखाया लेकिन यह नाकाफी रहा. कप्तान शेन वॉटसन (39) और कैमरून व्हाइट (30) ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े. लेकिन वॉटसन के आउट होते ही कंगारू टीम ने एक के बाद एक विकेट खोए और पूरी टीम 18 ओवर में 180 रन बनाकर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के  लिए नाथन रियरडॉन ने 19 गेंद पर 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. श्रीलंका की ओर से नुवान कुलसेकरा ने 4 विकेट झटके.


यह भी पढ़ें...


Watch: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में सचिन ने जड़ा 'ओवर दी टॉप शॉट', फैंस को याद आ गए 1996 वाले मास्टर ब्लास्टर


Sourav Ganguly: कोहली से तुलना पर बोले BCCI अध्यक्ष, 'विराट मुझसे ज्यादा बेहतर खिलाड़ी'