India vs Australia Border Gavaskar Trophy 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जा रहा है. पर्थ टेस्ट की तरह यहां भी टीम इंडिया की पहली पारी सस्ते में सिमट गई है. नितीश रेड्डी की 42 रन की जुझारू पारी की बदौलत भारतीय टीम स्कोरबोर्ड पर 180 रन लगाने में सफल रही. इस बीच भारत के पास एक ऐतिहासिक कारनामा करने का सुनहरा अवसर है.


टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो एडिलेड में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर भारत के ही नाम है. साल 2020 में टीम इंडिया महज 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इस मैदान पर खुद ऑस्ट्रेलिया भी महज 82 रनों पर सिमट चुकी है, लेकिन ये कारनामा वेस्टइंडीज ने किया था.


भारत तोड़ सकता है 32 साल पुराना रिकॉर्ड


एडिलेड मैदान पर भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सबसे कम स्कोर 145 रन है. साल 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरा कर रही थी. उस समय सीरीज के चौथे मैच की पहली पारी में कंगारू टीम मात्र 145 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. अब भारत के पास मौका है कि वो पर्थ टेस्ट की तरह फिर से ऑस्ट्रेलियाई पारी को सस्ते में समेट दे. यदि मेजबान ऑस्ट्रेलिया 145 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हो जाता है, तो टीम इंडिया 32 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकती है.


याद दिला दें कि मौजूदा सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय टीम मात्र 150 के स्कोर पर आउट हो गई थी, लेकिन जवाब में भारतीय घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम 104 रनों पर सिमट गई थी. यह भी एक गौर करने वाली बात है कि ऑस्ट्रेलिया आज तक सिर्फ एक बार एडिलेड मैदान में 100 से कम के स्कोर पर आउट हुआ है. इसलिए 100 रन या उसके आसपास स्कोर पर उसे ऑलआउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए बहुत मुश्किल काम साबित होगा.


यह भी पढ़ें:


टेस्ट क्रिकेट में कौन रहा भारत का सबसे सफल ओपनर? 1932 से 2024 तक किसके कैसे रहे आंकड़े