Australia Media Insults Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में विराट कोहली ने शतक बनाया, लेकिन इसके बाद से वह लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दरअसल विराट कोहली को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह जूझना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मैदान के बाहर लगातार विराट कोहली को निशाना बना रहा है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने बेशर्मी की सारे हदें पार कर दी. रविवार को एक ऑस्ट्रेलियाई टैब्लॉयड ने शीर्षक दिया, “विराट, मैं तुम्हारा पिता हूं”, जिसमें सैम कोंस्टस की बड़ी फोटो लगी है.
'विराट कोहली और उनके भारतीयों को...'
इस अखबार ने लिखा है- युवा सितारा जिसने विराट कोहली और उनके भारतीयों को हिलाकर रख दिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को वापस पटरी पर लाने के लिए तैयार है. अब सोशल मीडिया पर यह अखबार लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने सैम कोंस्टस पर दबाव बनाने के लिए अपनी खास आक्रामकता का इस्तेमाल किया और उससे टकराकर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए. इसके बाद विराट कोहली पर आईसीसी ने मैच फीस का 20 फीसदी फाइन लगाया, लेकिन यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद नया नहीं...
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के साथ विराट कोहली का विवाद कोई नया नहीं है. सैम कोंस्टस के साथ विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली के लिए नकारात्मक प्रचार शुरू हो गया. द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार के पिछले पन्ने पर उन्हें “जोकर” कहा, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. बहरहाल अब यह अखबार अपने हैडिंग की वजह से सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-