T20 World Cup 2022, AUS vs AFG टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया सुपर-12 में अपना पांचवां और आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ 4 नवंबर, शुक्रवार को खेलेगी. टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया कुल 4 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम ने 2 मैच जीचे हैं और एक मैच गवाया है. वहीं, एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया है. ऑस्ट्रेलिया 2 जीत से साथ 5 प्वाइंट्स हासिल कर, प्वाइंट्स टेबल में नंबर तीन पर मौजूद है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.


सेमीफाइनल के लिए बड़ी जीत दरकार


डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की राह मुश्किल दिखाई दे रही है. ऑस्ट्रेलिया निगेटिव रन रेट के साथ चल रही है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में टीम को एक बड़ी जीत हासिल करनी होगी, जिससे टीम सेमीफाइनल के लिए अपना टिकट कटा सके. बड़ी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अपना रन रेट अच्छा कर ही सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया का रन रेट -0.304 है. वहीं, इंग्लैंड का रन रेट +0.547 है और वह ग्रुप मे नंबर दो पर मौजूग है. इसके अलावा ग्रुप में टॉप पर बैठी न्यूज़ीलैंड का रन रेट +2.233 का है.


टॉप-3 में रहने वाली सभी टीमें 4 मुकाबलों में 5-5 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप में मौजूद है. अगर तीनों ही टीमें अपने-अपने अगले मैच जीत लेती हैं तो तीनों के बीच रन रेट की लड़ाई होगी. अगर कोई भी एक टीम अपना अगला मैच हार जाती है तो वह सेमीफाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो जाएगी.


किसी टीम का किससे है अगला मैच


बता दें कि न्यूज़ीलैंड अपना अगला मैच आयरलैंड से 4 नवंबर, शुक्रवार यानी आज ही खेलेगी. वहीं, इंग्लैंड अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ 5 नवंबर, शनिवार को खेलेगी. अगर इस मैच में न्यूज़ीलैंड हार जाती है तो श्रीलंका के भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस बन सकते हैं, उसके लिए ऑस्ट्रेलिया या न्यूज़ीलैंड में से किसी को अपना अगला मैच हारना होगा. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया अपना अगला मैच अफगानिस्ता के खिलाफ 4 नवंबर यानी आज खेलेगी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी जीत चाहिए होगी.


ये भी पढ़ें....


T20 WC 2022: आज न्यूजीलैंड का मुकाबला आयरलैंड से, ऑस्ट्रेलिया के सामने अफगानिस्तान की चुनौती


IND vs BAN: विराट कोहली पर लगे ‘फेक फील्डिंग’ आरोप पर बढ़ा विवाद, हर्षा भोगले ने कही यह बड़ी बात