पिंक बॉल के सामने फिर बेबस दिखे भारतीय बल्लेबाज, 175 पर टीम इंडिया ऑलआउट; ऑस्ट्रेलिया को दिया 19 रन का लक्ष्य
IND vs AUS 2nd Test: भारतीय टीम एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में 175 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है. अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 19 रन बनाने होंगे.
IND vs AUS 2nd Test Border Gavaskar Trophy: एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी 175 रनों के स्कोर पर समाप्त हुई है. चूंकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रनों की बढ़त बनाई थी, इसलिए मैच जीतने के लिए कंगारू टीम को अब जीत के लिए सिर्फ 19 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया के लिए युवा नितीश रेड्डी एक बार फिर टॉप-स्कोर बनाने वाले प्लेयर रहे. दरअसल उन्होंने ही भारतीय टीम को पारी की हार से बचाया है, लेकिन वो भी अपनी पारी को 42 रनों से आगे नहीं ले जा सके.
भारतीय टीम ने तीसरे दिन अपनी पारी को 5 विकेट के नुकसान पर 128 के स्कोर से आगे बढ़ाया. तीसरे दिन के पहले ही ओवर में ऋषभ पंत अपना विकेट गंवा बैठे. नितीश रेड्डी एक छोर से डटे रहे लेकिन भारतीय पारी को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके. अगर कंगारू टीम जीत जाती है तो उसकी एडिलेड में पिंक-बॉल टेस्ट मैचों में जीत की लय बरकरार रहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एडिलेड में 7 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और हर बार उसे जीत मिली है.
पैट कमिंस ने बरपाया कहर
पहली पारी में जहां मिचेल स्टार्क भारतीय बैटिंग पर कहर बनकर टूटे थे, इस बार पैट कमिंस ने पारी में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया की बैटिंग लाइन-अप को झकझोर कर रख दिया. कमिंस ने दूसरी पारी में केएल राहुल, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा का भी विकेट लिया. उनका सबसे खास विकेट नितीश रेड्डी का रहा, जो अच्छे टच में दिख रहे थे. कमिंस ने शानदार सेट-अप करके थर्ड-मैन की दिशा में कैच करवाया.
भारत चाहे केवल 19 रनों का लक्ष्य दे पाया हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट को नितीश रेड्डी के रूप में एक वर्ल्ड-क्लास ऑलराउंडर खिलाड़ी जरूर मिल गया है. रेड्डी गेंदबाजी में अधिक प्रभावी साबित नहीं हुए, लेकिन एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में वो भारत के लिए टॉप-स्कोरर रहे.
यह भी पढ़ें:
'ट्रेविस हेड ने मुझे गाली दी थी, अब अब झूठ बोल रहा...', मोहम्मद सिराज ने हरभजन को बताया असली 'सच'