(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
US Open 2022: स्टेडियम में फैन फूंक रहा था गांजा, खिलाड़ी ने अंपायर से की शिकायत
यूएस ओपन 2022 (US Open 2022) मैच के दौरान स्टेडियम में फैन गांजा सेवन कर रहा था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने अंपायर से शिकायत की.
US Open 2022 Viral Video: अमेरिका में साल का आखिरी टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन खेला जा रहा है. इस दौरान एक अजीबो-गरीब वाक्या सामने आया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी निक किर्गियोस का मैच चल रहा था, लेकिन इस दौरान स्टेडियम में मौजूद एक फैन गांजा फूंक रहा था. ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी निक किर्गियोस ने अंपायर से इस बात की शिकायत की. यह पूरा वाक्या दूसरे सेट के दौरान का है.
दर्शकों के बीच बैठा शख्स फूंक रहा था गांजा
टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट यूएस ओपन में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी निक किर्गियोस के सामने फ्रांस के बेंजामिन बोंजी थे. निक किर्गियोस ने 7-6 के अंतर से पहला सेट जीत लिया था जिसके बाद दूसरे सेट का गेम जारी था. इस दौरान निक किर्गियोस ने अंपायर से शिकायत की कि दर्शकों के बीच बैठा एक शख्स गांजा फूंक रहा है, मुझे अस्थमा की परेशानी है, इस वजह से मुझे धुएं से बेहद परेशानी हो रही है. वहीं, निक किर्गियोस ने मैच के बाद अपनी परेशानी के बारे में विस्तार से बताया.
Nick Kyrgios just complained to the chair umpire at @usopen that he smelled marijuana coming from the crowd pic.twitter.com/eYDQXOb2rq
— DannyDanko (@DannyDanko) August 31, 2022
'लोग नहीं जानते कि मुझे गंभीर अस्थमा है'
निक किर्गियोस ने मैच के बाद कहा कि लोग नहीं जानते कि मुझे गंभीर अस्थमा है. उन्होंने कहा कि लगातार दौड़ने के बाद मुझे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है, इस वजह से मैं प्वॉइंट्स के बीच में अच्छे से सांस लेने की कोशिश करता हूं. निक किर्गियोस की शिकायत के बाद अंपायर ने दर्शकों को चेतावनी दी और कहा कि कोर्ट के आसपास धूम्रपान करने से बचें. वहीं, इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी निक किर्गियोस ने 7-6, 6-4, 4-6, 6-4 से मैच अपने नाम किया. उन्होंने इस जीत के बाद कहा कि वह इस जीत से बेहद खुश हैं. अब निक किर्गियोस अपने अगले मैच में अमेरिका के जेजे वॉल्फ के सामने होंगे.
ये भी पढ़ें-
Asia Cup 2022: किसने बनाए सबसे ज्यादा रन और किसने झटके सबसे ज्यादा विकेट, जानिए पूरी लिस्ट
BAN vs SL: बांग्लादेश ने श्रीलंका को दिया 184 रनों का लक्ष्य, अफीफ-महमूदुल्लाह ने पलटा मैच