कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने खुलासा किया है कि उनकी नज़रें 2023 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर हैं. वार्नर ने कहा है कि पिछले कुछ टाइम में जो लंबा ब्रेक उन्हें मिला है उसकी वजह से वह काफी फिट महसूस कर रहे हैं.


वार्नर को साल 2018 की शुरुआत में बॉल टेंपरिंग की वजह से एक साल के बैन का सामना करना पड़ा था. इस वजह से वार्नर पिछले तीन साल में करीब दो साल तो क्रिकेट के मैदान से दूर ही रहे हैं. वार्नर ने कहा, "बीते तीन साल में मुझे लगभग दो साल का ब्रेक मिल चुका है, यह इस बात पर भी निर्भर है कि हम क्रिकेट दोबारा कब खेलेंगे."


वार्नर ने आगे कहा, "जैसे आप बूढ़े होते हैं तो पैर इस बात का इशारा कर देते हैं. इस समय मैं काफी फिट महसूस कर रहा हूं और अगर मैं उसी तरह विकेटों के बीच जो दौड़ सका जैसे पहले दौड़ता था तो किसे पता कि 2023 वनडे विश्व कप लक्ष्य हो."


वार्नर ने ऐसे भी संकेत दिए हैं कि वह अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप से दूर रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि कई युवा खिलाड़ी लाइन में हैं और मौकों का इंतजार कर रहे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "अगर आप अच्छा खेल रहे हो और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हो और टीम की मदद कर रहे हो तो मुझे लगता है कि आपको खेल जारी रखना चाहिए."


उन्होंने कहा, "लगातार दो विश्व कप होने हैं और मैंने अपना करियर टी-20 क्रिकेट से ही शुरू किया था. मुझे लगता है कि यह जरूरी है कि हम युवा खिलाड़ियों को मौका दें क्योंकि वो भी इस स्तर पर खेलने का इंतजार कर रहे हैं."


मोहम्मद शमी को कभी सिर्फ ब्रेड-चने खाकर करना पड़ा था गुजारा, जिंदगी से जुड़े ये राज भी खोले