Watch: बोरिंग टेस्ट मैच में वॉर्नर बने दर्शकों के इंटरटेनर, जमकर किया भांगड़ा
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया है. रावलपिंडी में खेले गए इस टेस्ट के पूरे पांच दिन गेंदबाजों के हिस्से महज 14 विकटें आईं.
24 साल बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले टेस्ट में बेहद ही खराब पिच का सामना करना पड़ा. यह पिच इस कदर मरी हुई थी कि पूरे पांच दिन के खेल में इस पर महज 14 विकेट गिर सके. यही कारण रहा कि पूरे पांच दिन इस टेस्ट में दर्शकों के हिस्से सिर्फ बोरियत हाथ लगी. हालांकि इन पांचों दिन स्टेडियम में मौजूद इन दर्शकों को इंटरटेन करने की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने संभाले रखी. वॉर्नर ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान मैदान में खूब भांगड़ा किया. वॉर्नर के भांगड़ा करने के वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
वॉर्नर इस टेस्ट में न केवल भांगड़ा करते नजर आए बल्कि वह अतरंगी हरकतें भी करते दिखाई दिए. IPL की दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के इस खिलाड़ी की रावलपिंडी टेस्ट की हरकतों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है.
Blockbuster entertainer 🤩
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 8, 2022
Can't wait for all this and more in the DC Blue, @davidwarner31 💙#YehHaiNayiDillipic.twitter.com/tRqMSeljAA
वॉर्नर ने इस मैच के दौरान दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. वह दर्शकों को थोड़ी-थोड़ी देर में बराबर रिप्लाई देते रहे. दर्शक भी केवल उन्हीं का नाम जपते दिखाई दे रहे थे.
The fans have been amazing https://t.co/cMsQVdfxTX
— David Warner (@davidwarner31) March 5, 2022
रावलपिंडी टेस्ट हुआ ड्रॉ
पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया. रावलपिंड में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहली पारी 4 विकेट खोकर 476 रन पर घोषित की थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 459 रन बनाए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 252 रन बनाए. इस तरह पूरे पांच दिन केवल 14 विकेट गिरे और मैच ड्रॉ हो गया.
यह भी पढ़ें..
शेन वॉर्न को याद कर रो पड़े रिकी पोंटिंग, थम नहीं पाए आंसू, मुंह से शब्द तक नहीं निकले
रिद्धिमान को धमकाने वाले पत्रकार में बोरिया मजूमदार का नाम आया सामने, साहा पर इस तरह से किया पलटवार