एक्सप्लोरर
Advertisement
डेविड वॉर्नर के पिच पर दौड़ने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को उठाना पड़ा 5 रन का नुकसान, अंपायर के साथ हुई बहस
50वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दूसरा इनिंग्स चल रहा था. वॉर्नर मिड विकेट पर एक सिंगल चुराने के लिए तेज भागे लेकिन तभी दार ने ये सब देख लिया.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टेस्ट का चौथा दिन चल रहा था. ये मैच सिडनी में हो रहा था तभी अंपायर अलीम दार और डेविड वॉर्नर के बीच बहस हो गई. ये बहस उस वक्त हुई जब डेविड वॉर्नर एक रन लेने के लिए पिच पर दौड़ गए. ऐसे में अंपायर ने इशारा करते हुए 5 रन घटा दिए.
50वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दूसरा इनिंग्स चल रहा था. वॉर्नर मिड विकेट पर एक सिंगल चुराने के लिए तेज भागे लेकिन तभी दार ने ये सब देख लिया. इससे पहले अंपायर अलीम दार मार्नस लाबुशैन को चेतावनी भी दे चुके थे. जिसके बाद अंपायर ने सीधे 5 रनों की पेनाल्टी लगा दी.
Australia have been penalised five runs for running in the 'danger zone' of the pitch.#AUSvNZ | https://t.co/rx14Qs3S0i pic.twitter.com/sIEtazVcXl
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2020
एमसीसी के नियम 41.14 के अनुसार आप पिच को नुकसान नहीं पहुंचा सकते. इसके बाद अंपायर आपको पहले चेतावनी देकर फिर आप पर पेनाल्टी लगा सकता है. जैसे ही अंपायर ने वॉर्नर पर ये पेनाल्टी लगाई. वॉर्नर ने दूसरे अंपायर से कहा कि आप क्या चाहते हो मैं अपना शॉट खेलूं और कूद कर दूसरी तरफ पहुंच जाउं.
बता दें कि इन सब चीजों के बावजूद वॉर्नर ने अपना 24वां टेस्ट शतक पूरा किया. 33 साल के इस बल्लेबाज ने 159 गेंदों में 111 रन की पारी खेली.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion