(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Australia Playing XI: वॉर्नर-ख्वाजा करेंगे ओपनिंग, यह दिग्गज हेजलवुड की लेगा जगह, ऐसी होगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11
WTC Final, Australia Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल (बुधवार) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जानिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
ICC World Test Championship Final 2023, Australia Playing 11: टेस्ट क्रिकेट का महामुकाबला यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच शुरू होने में अब 40 घंटों से भी कम का वक्त रह गया है. कल यानी बुधवार को लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. जानिए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा करेंगे ओपनिंग
भारत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के कुछ मैचों में उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड ने ओपनिंग की थी. इस दौरान हेड ने कुछ बेहतरीन पारियां भी खेली थीं. लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में उस्मान ख्वाजा के साथ डेविड वॉर्नर के ही पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है. हालांकि, टीम में मार्कस हैरिस के रूप में एक अन्य ओपनर बल्लेबाज़ भी मौजूद है. इसके अलावा तीन नंबर पर मार्नस लाबुशेन का खेलना तय है.
ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया की सबसे मज़बूत कड़ी दिखाई दे रहा है. चार नंबर पर स्टीव स्मिथ खेलते दिखेंगे. वहीं इसके बाद विस्फोटक खिलाड़ी ट्रेविस हेड और फिर ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन हैं. दोनों तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. सात नंबर पर एलेक्स कैरी बतौर विकेटकीपर खेलते दिखेंगे. हालांकि टीम में जोश इंग्लिस भी मौजूद हैं, लेकिन टीम कैरी पर ही भरोसा दिखा सकती है.
एक स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज
स्पिन विभाग की जिम्मेदारी नाथन ल्योन के अनुभवी कंधो पर रहेगी. इसके अलावा ज़रूरत पड़ने पर ट्रेविस हेड भी ऑफ स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजी विभाग कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड संभाल सकते हैं. हालांकि, जोश हेजलवुड की जगह टीम में माइकल नेसर को जोड़ा गया है, लेकिन उनके बेंच पर रहने के ही आसार हैं.
फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें-
WTC फाइनल से पहले शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान, कहा- IPL की लय से आत्मविश्वास बढ़ेगा, लेकिन...