Australia Playing 11 vs India 1st T20: वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यह मुकाबला डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-व्हिडीसीए क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत शाम सात बजे से होगी. जानिए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 


वर्ल्ड कप टीम के कई खिलाड़ी इस टी20 सीरीज में नहीं दिखेंगे. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है. टी20 सीरीज में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एजम जम्पा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं. 


ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट करेंगे ओपनिंग


फाइनल में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड के साथ विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट पारी की आगाज कर सकते हैं. यह दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा दोनों स्पिन गेंदबाजी भी कर सकते हैं. 


इसके बाद मिडिल ऑर्डर में स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और माकर्स स्टोइनिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक्शन में दिख सकते हैं. हालांकि, सीरीज पांच मैचों की है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम बीच बीच में कई बदलाव भी कर सकती है, लेकिन पहले टी20 कंगारू फुल स्ट्रेंथ की टीम मैदान में उतार सकते हैं. 


कप्तान मैथ्यू वेड और टिम डेविड मैच फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो एडम जम्पा मुख्य स्पिनर हो सकते हैं. इसके अलावा तेजी गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी सीन एबॉट, नाथन एलिस और जेसन बेहरनडार्फ के कंधो पर रह सकती है. 


पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, टिम डेविड, एडम जम्पा, सीन एबॉट, नाथन एलिस और जेसन बेहरनडार्फ.  


यह भी पढ़ें-


IND vs AUS 1st T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, गायकवाड़-जायसवाल करेंगे ओपनिंग