IND vs AUS: अश्विन-अक्षर और जडेजा से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शुरू की खास तैयारी, सिडनी में बनाई भारत जैसी पिच
IND vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले दिनों नॉर्थ सिडनी में भारत दौरे के लिए जमकर अभ्यास किया. यहां अभ्यास के लिए भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से पिच बनवाई गई थी.
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) तो फरवरी के पहले हफ्ते से तैयारी शुरू करेगी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तैयारी काफी पहले ही शुरू हो चुकी है. भारत दौरे पर आने वाली ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड ने पिछले कुछ दिन नॉर्थ सिडनी में एक खास पिच पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया है.
यह पिच भारतीय परिस्थियों को देखकर तैयार की गई थी ताकि इस पर अभ्यास करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उपमहाद्विपीय पिचों पर खेलने के अनुकूल हो सकें. एक क्रिकेट जर्नलिस्ट ने इस पिच की तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने यह भी लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर में खेले जाने वाले मुकाबले के पहले बेंगलुरु में भी इस तरह की पिच पर 5 दिन तक अभ्यास करने की उम्मीद कर रही है.
Dusty deck: the scarified surface on which Aust trained in North Sydney the past couple days. They'll hope for something similar in Bengaluru where they will train for five days before the 1st Test in Nagpur #INDvAUS pic.twitter.com/Y8vnwW9TB3
— Daniel Brettig 🏏 (@danbrettig) January 29, 2023
ऑस्ट्रेलिया इस लिए कर रही है खास तैयारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से काफी रोचक रही है. एशेज सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट में इसी सीरीज का वर्चस्व है. पिछले कुछ दशकों से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टेस्ट क्रिकेट में बराबरी की टीमें रही हैं या यू कहें कि पिछली कुछ सीरीज से तो भारतीय टीम का पलड़ा ऑस्ट्रेलिया पर पूरी तरह हावी रहा है. यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट सीरीज के लिए जमकर तैयारी की है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछले 18 साल से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. यह भी कारण है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को बेहद गंभीरता से ले रही है. वैसे, ऑस्ट्रेलिया में खेली गई पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी भारत के ही नाम रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार भारतीय सरज़मी पर सीरीज जीत कर हार का तमगा हटाना चाहती है.
यह भी पढ़ें...