एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में द. अफ्रीका को दी मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
मिशेल स्टार्क और एश्टन एगर की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 24 रन सलामी बल्लेबाज हासी वान डर डुसैन ने बनाए.
दक्षिण अफ्रीका को अपने घर में ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार देर रात खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 97 रनों से हरा सीरीज अपने नाम की. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. मेजबान टीम जवाब में 15.3 ओवरों में सिर्फ 96 रनों पर ढेर हो गई.
मिशेल स्टार्क और एश्टन एगर की घातक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौटते चले गए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 24 रन सलामी बल्लेबाज हासी वान डर डुसैन ने बनाए. हेनरिक क्लासेन ने 22, डेविड मिलर ने 15, ड्वयान प्रीटोरियस ने 11 रन बनाए. इन बल्लेबाजों के अलावा मेजबान टीम का कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े पर नहीं पहुंच सका. एडम जाम्पा ने दो और मिशेल मार्श तथा पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया.
इससे पहले, डेविड वार्नर और कप्तान एरॉन फिंच ने टीम को ठोस शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट लिए 120 रन जोड़े. वार्नर ने 37 गेंदों पर पांच चौके और पर दो छक्के की मदद से 57 रन बनाए. फिंच ने भी 37 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए.
अंत में स्टीव स्मिथ ने 15 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. स्मिथ ने दो छक्के लगाए. मैथ्यू वेड ने 10 और मिशेल मार्श ने 19 रन बनाए. एलेक्स कैरी ने सात रन बनाए. एगर भी एक रन बनाकर नाबाद रहे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
यूटिलिटी
Advertisement