ODI World Cup: वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के आगे हैं सब फीके, भारत का भी बुरा हाल!
Australia: ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा 5 बार खिताब जीतने वाली टीम है. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का सभी टीमों के खिलाफ बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है.
Australia's ODI World Cup Record: ऑस्ट्रेलिया सबसे ज़्यादा पांच बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम है. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने हमेशा से ही अपना दबदबा बनाए रखा है. यहां तक भारतीय टीम भी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमज़ोर और फीकी दिखाई देती है. इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड कमाल है. भारत समेत सभी टीमों से ऑस्ट्रेलिया हेड टू में आगे है.
वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड 8-4 का है. यानी अब तक खेले गए मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया 8 बार जबकि भारत ने सिर्फ 4 बार ही जीत अपने नाम की है. इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड 6-3 का है. वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ कुल मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 8 में जीत दर्ज की है जबकि न्यूज़ीलैंड ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं. इसी तरह श्रीलंका के खिलाफ कंगारू टीम का हडे टू हेड रिकॉर्ड 8-1 का है.
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में 6 मैच जीते हैं 4 गंवाए हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच जीते हैं और 2 गंवाए हैं. बाकी बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के खिलाफ पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने कोई भी मुकबला नहीं गंवाया है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम ने 3 और अफगानिस्तान, नीदरलैंड्स के खिलाफ 2-2 मुकाबलों में जीत हासिल की है.
2023 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली टीमों के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड
- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत- 8-4
- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड- 6-3
- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड- 8-3
- ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- 6-4
- ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका- 8-1
- ऑस्ट्रेलिय बनाम साउथ अफ्रीका- 3-2
- ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश- 3-0
- ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्ल- 2-0
- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान- 2-0.
पांच बार कब-कब चैंपिनयन बनी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार 1987 में खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद टीम ने 1999 के वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया था. 1999 के बाद टीम का खिताब जीतने का सिलसिला रुका नहीं और टीम ने 2003 और 2007 विश्व कप का खिताब भी जीता. फिर कंगारू टीम ने 2015 में पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया था.
ये भी पढ़ें...
World Cup 2023: जोस बटलर ने फेवरेट टीम में दी रोहित शर्मा को जगह, देखें लिस्ट में और कौन-कौन शामिल