क्राइस्टचर्च: आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजेलवुड को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आज यहां अंपायरों के फैसले पर नाराजगी जताने का दोषी ठहराया गया.



आस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. यह घटना तब घटी जब हेजेलवुड की केन विलियमसन के खिलाफ पगबाधा की अपील ठुकरा दी गयी. हेजेलवुड ने इसके बाद फैसले पर खुलकर नाराजगी जतायी और उन्हें अपशब्दों का उपयोग करते हुए सुना गया.



प्रवक्ता ने कहा कि हेजेलवुड के लिये सजा के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. जब आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अंपायर रिचर्ड केटेलबोरोग और रैनमोर मार्टिनेज के साथ बहस कर रहे थे तब हेगले ओवल में लगे स्टंप माइक्रोफोन ने हेजेलवुड और अन्य के अपशब्दों को पकड़ा.



विलियमसन तब 88 रन पर खेल रहे थे जब लंच से पहले के आखिरी ओवर में हेजेलवुड की उनके खिलाफ पगबाधा की अपील मार्टिनेज ने ठुकरा दी थी. तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने रीप्ले देखने के बाद सहमति जतायी कि विलियमसन आउट नहीं हैं.