Australia ODI Captain: वॉर्नर के साथ 'रोटेशन बेसिस' पर कप्तानी शेयर करने को तैयार हैं पैट कमिंस, कही ये बात
पिछले महीने ऑरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का एलान किया था. फिलहाल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले नए कप्तान के विकल्पों पर काम कर रहा है.
Pat Cummins On David Warner: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि 'रोटेशन बेसिस' पर वह डेविड वार्नर के साथ वनडे टीम की कप्तानी साझा करने को तैयार हैं. पिछले महीने ऑरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. बहरहाल, आगामी वनडे वर्ल्ड शुरू होने में तकरीबन 1 साल का वक्त रह गया है. अब ऐसे में कंगारू टीम को बेहतर कप्तानी विकल्प की तलाश है. इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का यह बयान अहम माना जा रहा है.
डेविड वार्नर के साथ कप्तानी साझा करने को तैयार हैं पैट कमिंस
गौरतलब है कि आगामी वनडे वर्ल्ड कप सील 2023 में खेला जाएगा. भारत साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि उनके जैसे खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल है कि तकरीबन सभी मैचों में खेलें. ऐसे में डेविड वार्नर के साथ वनडे टीम की कप्तानी साझा करना खराब विकल्प नहीं है. पैट कमिंस ने कहा कि हमारी टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं, जो टीम की कप्तानी करने में सक्षम हैं. इस वजह से यह हमारे लिए आसान काम है. ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है.
डेविड वार्नर के कप्तानी करने पर लगा है लाइफ टाइम बैन
गौरतलब है कि डेविड वार्नर के कप्तानी करने के खिलाफ लाइफ टाइम बैन लगा हुआ है. डेविड वार्नर पर यह लाइफ टाइम बैन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लगाया है. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि डेविड वार्नर पर लगा यह लाइफ टाइम बैन जल्द ही हट सकता है. अगर डेविड वार्नर के ऊपर लगा यह बैन हट जाता है, तो डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी के सबसे मजबूत दावेदार होंगे. वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑरोन फिंच की जहब कप्तान की तलाश कर रही है, ऐसे में डेविड वार्नर शानदार विकल्प हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-