Indian Women Team Bowling Coach: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बीसीसीआई नए बॉलिंग कोच का नाम देगी. ऑस्ट्रेलियाई के पूर्व खिलाड़ी ट्रॉय कूली इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ में महिला भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनेंगे. भारतीय वीमेंस टीम दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ और फिर दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ खेलेगी.
वहीं ट्रॉय कूली की बात करें तो ऐसा पहली बार नहीं होगा कि जब वो महिला भारतीय टीम के बॉलिंग कोच बनेंगे, बल्कि इससे पहले इसी साल दक्षिण अफ्रीका में खेले गए महिला टी20 वर्ल्ड कप में वो टीम इंडिया के बॉलिंग कोच रहे थे. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक कूली ने मुंबई में महिला टीम इंडिया को ज्वाइन कर लिया है. उनका टीम इंडिया के साथ पुराना रिश्ता है. इसके अलावा, अक्टूबर में हुए ईरानी कप में कूली रेस्ट ऑफ इंडिया के कोच रहे थे.
वहीं महिला भारतीय टीम की इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ की बात करें तो 06 दिसंबर से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. फिर 14 दिसंबर से दोनों के बीच खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट की शुरुआत होगी.
फिर 21 दिसंबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद 28 दिसंबर से दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज़ और 02 जनवरी, 2024 से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में शामिल होंगी. गौरतलब है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भारत का दौरा करेंगी.
इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए महिला भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटस साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मनी.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, शुभा सतीश, हरलीन देओल, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटस साधु, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर.
ये भी पढे़ं...