AUS vs ENG Inning Report: इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 202 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रनों का स्कोर बनाया. यह इस टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर है. दरअसल, अब तक इस वर्ल्ड कप में किसी टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कर दिखाया. बहरहाल, अब यह देखना मजेदार होगा कि ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर का जवाब अंग्रेज किस तरह देते हैं?
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही. ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने आसानी से रन जोड़े. दोनों ओपनर ने 5 ओवर में 70 रन बना डाले. इसके बाद डेविड वॉर्नर पवैलियन लौट गए. वहीं, डेविड वॉर्नर के महज कुछ देर बाद ट्रेविस हेड चलते बने. उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 74 रन था.
मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल चमके
डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के पवैलियन लौटने के बाद कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका 139 रनों के स्कोर पर लगा. मिचेल मार्श 25 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए. टिम डेविड का फ्लॉप फॉर्म बदस्तूर जारी रहा. टिम डेविड 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने.
मार्कस स्टॉयनिस और मैथ्यू वेड ने जोड़े अहम रन
हालांकि, मार्कस स्टॉयनिस और मैथ्यू वेड ने आखिरी ओवरों में अहम रन जोड़े. मार्कस स्टॉयनिस ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए. जबकि मैथ्यू वेड ने 10 गेंदों पर 17 रन बनाए. इस तरह मार्कस स्टॉयनिस और मैथ्यू वेड ने शानदार अंदाज में फिनिश किया.
ऐसा रहा अंग्रेज गेंदबाजों का हाल
इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और लियम लिविंगस्टोन को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
USA से हार के बाद लगातार हो रही बाबर आजम की फजीहत, अब पाकिस्तानी कप्तान की अंग्रेजी का उड़ रहा मजाक