World Cup 2019: आखिरी ओवर में ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक ने ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 243 रन पर रोक दिया. न्यूजीलैंड के सामने अब 50 ओवर में 244 रन बनाने की चुनौती है. इतना ही नहीं अगर न्यूजीलैंड आज ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी.


इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही. इस वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत देने वाले ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर फिंच और वॉर्नर आज सस्ते में ही निपट गए.

हालांकि गिरते विकेटों के बीच ख्वाजा ने मोर्चा संभाला और उन्हें कैरी का अच्छा साथ मिला. आस्ट्रेलियाई टीम उस्मान ख्वाजा और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों की मदद से किसी तरह 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 243 रन बनाने में सफल रही.

ख्वाजा ने 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने 129 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए. कैरी ने 72 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 71 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बाउल्ट ने चार विकेट लिए. इसमें आखिरी ओवर में ली गई हैट्रिक भी शामिल है.

बोल्ट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा, फिर मिशेल स्टार्क और फिर जेसन बेहरनडॉर्फ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. बोल्ट ने 10 ओवरों में 51 रन देकर कुल चार विकेट लिए.