ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने क्रिकेट से लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक, कॉमनवेल्थ में दिलाया था टीम को गोल्ड
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने क्रिकेट से पर्सनल कारणों के वजह से अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया है.
Meg Lanning: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक का लेने का ऐलान किया है. उन्होंने इस ब्रेक का कारण बताते हुए कहा कि वह पिछले 2.5 साल से लगाता क्रिकेट खेल रही हैं और अब वह इस खेल से दूरी बनाना चाहती हैं. लैनिंग ने हाल ही में पहली बार कॉमनवेल्थ में खेले गए क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को गोल्ड मेडल दिलाया था. कॉमनवेल्थ में गोल्ड मेडल के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उनकी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप पर भी कब्जा किया है.
ब्रेक से कब आएंगी वापस
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग इस अनिश्चितकालीन ब्रेक से कब वापस आएंगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि अब वह क्रिकेट से संन्यास भी ले सकती हैं. वहीं मैग लैनिंग के ब्रेक पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि हमें यह स्वीकार करने के लिए मैग पर गर्व है कि उसे एक ब्रेक की जरूरत है और इस दौरान हम उनका समर्थन करना जारी रखेंगे.
लैनिंग ने ऑस्ट्रेलिया को बनाया चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट में मेग लैनिंग का शानदार योगदान रहा है. उन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम को टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल और घरेलु एशेज सीरीज में चैंपियन बनाया था. अपने अनिश्चिकालीन ब्रेक को लेकर मेग ने कहा कि मैं पिछले ढाई साल से लगातार क्रिकेट खेल रही हूं. अब मुझे इस खेल से ब्रेक चाहिए. लैनिंग ने हाल ही में पहली बार कॉमनवेल्थ में खेले गए क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचा था. आपको बता दें कि मेग लैनिंग को आईसीसी ने महिला वनडे विश्व कप के प्रदर्शन के आधार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की टीम में लैनिंग को कप्तान बनाया था.
यह भी पढ़ें:
टीम से बाहर होने पर Ishan Kishan का छलका दर्द, खुद से कहा- फायर हो जाना तू
Suryakumar Yadav टीम में जगह को लेकर नहीं सोचते, आकाश चोपड़ा ने किया दावा