AUS vs SA Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती; जानें प्लेइंग-11, पिच और वेदर रिपोर्ट समेत फुल डिटेल्स
AUS vs SA: गुरूवार को वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
![AUS vs SA Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती; जानें प्लेइंग-11, पिच और वेदर रिपोर्ट समेत फुल डिटेल्स Australia South Africa 2nd Semifinal Pitch Report Palying 11 Weather Forecast World Cup 2023 Sports News AUS vs SA Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती; जानें प्लेइंग-11, पिच और वेदर रिपोर्ट समेत फुल डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/5d0497c45a5950ee2ef9c355438fd7151700059244175428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AUS vs SA Playing 11, Pitch Report & Weather Forecast: आज पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं, गुरूवार को वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल इडेन गार्डेन्स कोलकाता में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा.
क्या मैच के दिन कोलकाता में होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच के दिन बारिश नहीं होगी. हालांकि, इडेन गार्डेन्स में थोड़े बहुत बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश के आसार नहीं हैं. वहीं, गुरूवार को कोलकाता का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
इडेन गार्डेन्स की पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज?
आंकड़े बताते हैं कि इडेन गार्डेन्स की पिच पर खूब रन बनते हैं. इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान होता है. वहीं, इडेन गार्डेन्स की पिच पर गेंदबाजों के लिए रन रोकता चुनौतीपूर्ण होता है. इसके अलावा टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. टीमें इडेन गार्डेन्स में रनों का पीछा करना पसंद करती है. हालांकि, इस विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए मदद जरूर रहती है.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यॉन्सेन, गैराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)