World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम को लगातार दूसरी जीत मिली. वहीं, पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. बहरहाल, इस जीत के बाद साउथ अफ्रीकी टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. जबकि न्यूजीलैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. हालांकि, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण साउथ अफ्रीकी टीम टॉप पर है.


भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज...


इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम तीसरे नंबर पर काबिज हैं. जबकि पाकिस्तान टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. भारत और पाकिस्तान के भी बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में काबिज सभी टीमों के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, इसके बाद जोस बटलर की इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है. जबकि बांग्लादेश टीम प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है. इंग्लैंड और बांग्लादेश के 2-2 प्वॉइंट्स हैं.


प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां हैं?


इन टीमों के बाद श्रीलंका, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का नंबर है. श्रीलंका, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान प्वॉइंट्स टेबल में क्रमशः सातवें, आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर काबिज है. इन टीमों को टूर्नामेंट की पहली जीत का इंतजार है. साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया था. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड और नीदरलैंड्स को हराया है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को हराया है. बहरहाल, प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-5 टीमों में साउथ अफ्रीका के अलावा न्यूजीलैंड, भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड काबिज हैं.


ये भी पढ़ें-


AUS vs SA: खराब फील्डिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, साउथ अफ्रीका ने 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन को 134 रनों से हराया


IND vs PAK Playing 11: पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर या मोहम्मद शमी में मुकाबला