Predicted Top-4 Team of Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की टॉप-4 टीमें कौन-कौन सी होंगी? क्या भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी? दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की संभावित टॉप-4 टीमों पर क्रिकेट दिग्गज लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-4 टीमों में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने जगह बनाई थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन टीमों की दावेदारी कितनी मजबूत है? क्या वनडे वर्ल्ड कप की टॉप-4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहुंच पाएगी? बहरहाल, हम नजर डालेंगे इन टॉप-4 टीमों पर.
साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका का वनडे फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज लगातार अपना कमाल दिखा रहे हैं. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि आईसीसी टूर्नामेंट्स के इतिहास में साउथ अफ्रीकी टीम हमेशा मजबूत रही है, लेकिन आखिरी पलों में लड़खड़ाती रही है. अब सवाल है क्या साउथ अफ्रीका अपने ऊपर लगे चोकर्स का टैग हटा पाएगी? इससे पहले पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी टीम जीतते-जीतते हार गई थी. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया ट्राय सीरीज में साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी.
न्यूजीलैंड
पिछले दिनों मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराकर ट्राय सीरीज खिताब अपने नाम किया. न्यूजीलैंड ने फाइनल में मेजबान पाकिस्तान को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अन्य टीमों को अपना संदेश दे दिया है. दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि आईसीसी टूर्नामेंट्स में न्यूजीलैंड की टीम को हराना आसान नहीं रहा है. न्यूजीलैंड वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचा था, लेकिन भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. बताते चलें कि न्यूजीलैंड की टीम ने तकरीबन 25 साल पहले भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया था.
ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने निजी कारणों से अपना नाम वापस ले लिया. अब सवाल है कि क्या ऑस्ट्रेलिया के अन्य गेंदबाज मिलकर मिचेल स्टार्क की कमी को पूरी कर पाएंगे? दरअसल, क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि इस समय ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण सदी की सबसे कमजोर गेंदबाजी आक्रमण है. इस सदी में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण इतनी कमजोर कभी नहीं थी, लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि वनडे ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारतीय टीम को हराया था. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन कैसा रहता है?
भारत
पिछले दिनों भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया. इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया था. दरअसल, इस समय भारतीय भारतीय बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारतीय टीम की दावेदारी बेहद मजबूत है. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि क्या भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में तकरीबन 12 साल चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीत पाती है?
ये भी पढ़ें-