Australia Squad Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का एलान कर दिया है. पैट कमिंस को आराम दिए जाने की अटकलें थीं, लेकिन उनका नाम टीम में शामिल है और कप्तानी भी करते हुए दिखेंगे. कमिंस के अलावा टीम में जोश हेजलवुड भी वापसी कर रहे होंगे, जो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा मैथ्यू शॉर्ट और आरोन हार्डी पहली बार इस ICC इवेंट का हिस्सा बन रहे होंगे.


चोटिल हैं पैट कमिंस


अपनी दमदार गेंदबाजी के बलबूते होबार्ट हरिकेंस को BBL 14 के फाइनल तक ले जाने वाले नाथन एलिस को भी मौका मिला है. कैमरन ग्रीन कमर की सर्जरी के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं, वहीं 2023 वर्ल्ड कप की ऑस्ट्रेलिया टीम का हिस्सा रहे शॉन एबट भी रिटर्न नहीं कर पाए हैं. पैट कमिंस की टखने की चोट कैसी है, इस पर अब तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है, इसके बावजूद कमिंस को कप्तान घोषित किया गया है. बता दें कि इसी चोट के कारण कमिंस श्रीलंका के खिलाफ आगामी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.


डेविड वॉर्नर की रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट ने ले ली है. दूसरी ओर बिग बैश लीग और हालिया वनडे मैचों में फेल रहने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. कंगारू टीम अपना पहला मैच 22 फरवरी को इंग्लैंड से खेलेगी. 25 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और फिर 28 फरवरी को उसका सामान अफगानिस्तान से होना है.


चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा.


यह भी पढ़ें:


Shreyas Iyer Captain Punjab: पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को बनाया कप्तान, IPL 2025 से पहले देखें किसे कहा थैंक्यू