Australia Squad for ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का एलान हो गया है. इस टीम मे ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श जैसे स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया की इस वनडे टीम की कमान भी पैट कमिंस को ही दी गई है.


ग्लेन मैक्सवेल अपनी लेग इंजरी और मिचेल मार्श अपनी एंकल इंजरी से हाल ही में उबरे हैं. पिछले हफ्ते यह दोनों खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आए थे. इन दोनों दिग्गजों की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूती मिलेगी.


ऑस्ट्रेलिया की वनडे स्क्वाड में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी फिलहाल भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय वनडे स्क्वाड के 9 खिलाड़ी फिलहाल भारत में ही हैं. ऑस्ट्रेलिया की इस वनडे स्क्वाड में चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके डेविड वॉर्नर को भी शामिल किया गया है.






ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.


भारतीय स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्‍तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.


ऐसा है वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा. दूसरा वनडे 19 मार्च को विशाखापट्टनम में और तीसरा मैच चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा. तीनों मुकाबले डे-नाइट रहेंगे यानी दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे.


यह भी पढ़ें...


Sania Mirza Retirement: 22 साल के करियर में 6 ग्रैंड स्लैम और 44 WTA टाइटल्स, ऐसा रहा है सानिया मिर्जा का सफर