Australia Squad for SCO and ENG: ऑस्ट्रेलिया सितंबर के महीने में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच व्हाइट बॉल सीरीज खेलने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया 4 सितंबर से स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेलने जा रहा है. वहीं दूसरी ओर वह 11 सितंबर से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलने जा रहा है. जिसमें 3 टी20 और 5 वनडे मैच शामिल हैं, जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय पैट कमिंस का टीम से बाहर होना है. इस सीरीज में मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं.
टीम से बाहर पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क
सबसे बड़ी बात ये है कि इस सीरीज में वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस नहीं खेलेंगे. उन्हें आराम दिया गया है. साथ ही तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत लिया गया है. कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श टीम की कप्तानी करेंगे. बता दें कि मार्श हाल ही में अमेरिका और कैरेबियन में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके हैं.
जेक फ्रेजर-मैगर्क को टीम में शामिल किया गया
युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैगर्क को टी20 विश्व कप के लिए आरक्षित खिलाड़ी के रूप में यात्रा करने के बाद वनडे और टी20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने कहा, "इस दौरे से हमें डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड की अनुपस्थिति में कुछ नए खिलाड़ियों को लाने का शानदार मौका मिलता है, साथ ही कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को घरेलू गर्मियों और अगले साल की व्यस्त पहली छमाही के लिए तैयार करने का समय मिलता है."
बेली ने आगे कहा, "फ्रेजर-मैगर्क, स्पेंसर जॉनसन, जेवियर बार्टलेट और आरोन हार्डी जैसे खिलाड़ियों को कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस और जोश इंग्लिस के साथ सफेद गेंद सेटअप में शामिल करना रोमांचक है."
ऑस्ट्रेलियाई टीम
- टी20 टीम: मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.
- वनडे टीम: मिच मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा.