Marnus Labuschagne Wife Pregnant: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन के घर खुशखबरी आने वाली है. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देकर बताया है कि अब उनके परिवार के सदस्य 3 से बढ़कर चार होने वाले हैं. लाबुशेन ने तीन तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें उनकी वाइफ रेबेका का बेबी बम्प साफ दिखाई दे रहा है. बता दें कि मार्नस और रेबेका को एक बेटी भी है, जिसकी उम्र अभी करीब ढाई साल है.


मार्नस लाबुशेन ने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें साझा कर अपनी वाइफ के प्रेग्नेंट होने की पुष्टि की. उन्होंने इसके साथ कैप्शन में बताया, "आने वाले अप्रैल महीने में हमारे परिवार के सदस्य एक बेटे के आने से 3 से बढ़कर 4 हो जाएंगे." बस यह खबर सामने आते ही फैंस इस कपल को बधाई देने में लगे हैं. मार्नस और रेबेका की बेटी का जन्म 20 सितंबर 2022 को हुआ था, जिसका नाम उन्होंने हेली रखा था. अब हेली को एक नन्हा भाई मिलने जा रहा है.


बता दें कि मार्नस लाबुशेन से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस दूसरी बार पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके होंगे. जल्द ही ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है. वाइफ बैकी का साथ देने के लिए कमिंस, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ब्रेक ले चुके हैं. वहीं कमिंस से कुछ हफ्तों पहले ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बने थे. खैर मार्नस लाबुशेन आगामी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलने वाले हैं.


लाबुशेन-रेबेका की लव स्टोरी?


मार्नस लाबुशेन और रेबेका की पहली मुलाकात ब्रिसबेन स्थित गेटवे बैपटिस्ट चर्च में हुई थी, जहां दोनों का परिवार ईसाई कम्यूनिटी का हिस्सा था. युवावस्था में हुई मुलाकात के बाद उनकी दोस्ती हुई और कुछ समय बाद ही दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी. साल 2017 में मार्नस ने रेबेका को शादी के लिए प्रपोज किया था. उनकी शादी 26 मई 2017 के दिन हुई थी.






यह भी पढ़ें:


Manu Bhaker: क्या मनु भाकर के दोनों मेडल हैं फेक? नए मेडल दिए जाने का हुआ वादा; जानें क्या है मामला