ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के दिन भारत दूसरे टेस्ट की शुरुआत करने जा रहा है. वहीं दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ अब तेज गेंदबाज सीन एबॉट टीम से बाहर हो गए हैं.
दूसरे टेस्ट से बाहर हुए सीन एबॉट और वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे. वहीं चोटिल होने के कारण सीन एबॉट दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जारी किए गए एक बयान में साफ किया गया है कि दोनों ही खिलाड़ी अपनी चोटों से तेजी से उबर रहे हैं, जिन्हें तीसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया जा सकता है. फिलहाल दोनों के बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में खेलने के कोई आसार नहीं हैं.
इंजरी से जूझ रहे दोनों खिलाड़ी
बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए डेविड वार्नर चोटिल हो गए थे, वह अपनी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं, इसलिए भारत के साथ दूसरे टेस्ट में वह नहीं खेल पाएंगे. वहीं सीन एबॉट ऑस्ट्रेलिया की ओर से 'इंडिया ए' के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए चोटिल हुए थे. उन्हें कॉफ इंजरी का सामना करना पड़ा था. जिससे उबरने में उन्हें समय लग रहा है, इस कारण भी वह दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के विल पुकोवस्की पहले ही बाहर हो चुके हैं. इसलिए दूसरे टेस्ट में भी जो बर्न्स के साथ मैथ्यू वेड ही ओपन करेंगे.
हुए बायो बबल से दूर
बताया जा रहा है कि चोटिल होने के बाद दोनों खिलाड़ी अपने परिवार के पास चले गए थे. जहां वह अपनी रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया को पूरा कर रहे थे. ऐसा होने के कारण वह अपनी टीम के बायो-सिक्योर बबल से बाहर हो गए और अब कोरोना नियमों की वजह से भी उनके तीसरे टेस्ट से पहले आईसोलेशन में रहना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें
BCCI और RCB ने दी यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की बधाई, कल ही बंधे हैं विवाह के बंधन में
AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को दी ये खास सलाह