T20 World Cup 2024: टी20 फॉर्मेट में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. ऐसे में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में लगी हैं. एक बार विजेता और एक बार उपविजेता रह चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम भी काफी दबाव में होती क्योंकि वो 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर आ रहे हैं. हालांकि टी20 क्रिकेट का दबाव अलग होता है, लेकिन आईपीएल 2024 में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी धाक जमा रहे हैं. डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल समेत जेक फ्रेजर मैकगर्क अन्य सभी खिलाड़ियों पर सबकी नजर बनी रहेगी.


कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI


टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी: हालिया फॉर्म के आधार पर ट्रेविस हेड की ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह पक्की लग रही है. वो आईपीएल 2024 में SRH के लिए अभी तक 6 मैचों में 324 रन बना चुके हैं. टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी के लिए डेविड वॉर्नर और जेक फ्रेजर मैकगर्क के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. मैकगर्क, जिन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 3 मैचों में 222 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 140 रन बना डाले हैं. वहीं मिचेल मार्श वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी कर सकते हैं, जिससे उनकी जगह पक्की लग रही है.


मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी: मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में ग्लेन मैक्सवेल को खराब फॉर्म के बावजूद जगह मिल सकती है. क्योंकि टीम को अनुभव की जरूरत होगी. दूसरी ओर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में जोश इंग्लिश को चुना जा सकता है. जोश इंग्लिश हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तो कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे, लेकिन उनका तूफानी स्ट्राइक रेट ऑस्ट्रेलिया के लिए मददगार रह सकता है. उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड लोवर मिडिल ऑर्डर में रहकर फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं.


गेंदबाजी: पैट कमिंस आईपीएल 2024 में लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में उनके साथ तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड हो सकते हैं. हेजलवुड जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में हुई सीरीज में काफी कसी हुई गेंदबाजी की थी. वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान एडम जैम्पा संभाल सकते हैं.


वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI: ट्रेविस हेड, जेक फ्रेजर मैकगर्क, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिश, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जैम्पा


यह भी पढ़ें:


WATCH: मौत आए तो आए, क्रिकेट नहीं छोड़ेंगे; 83 की उम्र में पीठ पर ऑक्सिजन सिलेंडर बांधकर खेलता खिलाड़ी