मुंबई: स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिये होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिये आज यहां पहुंची. सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा.



 



ऑस्ट्रेलियाई टीम दुबई से यहां पहुंची जहां उन्होंने अभ्यास शिविर में हिस्सा लिया था. टीम हवाई अड्डे पर पहुंचने के तुरंत बाद दक्षिण मुंबई स्थित होटल में चली गयी जहां वह पुणे रवाना होने से पहले तक रूकी रहेगी. इससे पहले टीम ब्रेबोर्न स्टेडियम में 17 से 19 फरवरी के बीच भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. टीम इस स्टेडियम में 15 फरवरी को पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी.



 



ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 2012-13 में भारत का दौरा किया था और तब उसे 0-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया ने बाद में 2014-15 में अपनी सरजमीं पर भारत को चार मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था. 



 



ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, मैथ्यू रेनशॉ, शान मार्श, पीटर हैंड्सकाम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव ओकीफी, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, एस्टन एगर, उस्मान ख्वाजा, जैकसन बर्ड, मिशेल स्वेपसन और ग्लेन मैक्सवेल.



 



दौरे का कार्यक्रम इस प्रकार है- 



 



17 से 19 फरवरी: अभ्यास मैच बनाम भारत ए, सीसीआई मुंबई, 23 से 27 फरवरी- पहला टेस्ट, पुणे चार से आठ मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरू 16 से 20 मार्च- तीसरा टेस्ट, रांची 25 से 29 मार्च- चौथा टेस्ट, धर्मशाला