IND vs AUS, Steve Smith: फरवरी-मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत पहुंच चुकी है. भारत पहुंचने के साथ ही मेहमान टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया टीम फिलहाल बैंगलोर में मौजूद है. वहीं पर कंगारू टीम अपने अभ्यास का आगाज़ किया. इसमें टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) अव्वल नंबर पर रहे. 


स्टीव स्मिथ ने जमकर बहाया पसीना


ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने फरवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए जमकर पसीना बहाना शुरू कर दिया है. टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. स्मिथ पहले मैच से ही अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे. इन दिनों स्मिथ शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. 


हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में स्टीव स्मिथ शानदार लय में दिखाई दिए थे. उन्होंने तीन मैचों में 57.75 की औसत से कुल 231 रन बनाए थे. स्मिथ सीरीज़ में हाई रन स्कोरर रहे थे.


2017 में भी स्मिथ भारत के लिए बने थे काल


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में भारत दौरा किया था. उस दौरे में भी स्मिथ सीरीज़ के हाई स्कोरर रहे थे. उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 71.29 की औसत से कुल 499 रन बनाए थे. इसमें उनके तीन शतक शामिल रहे थे. वहीं उनका हाई स्कोर 178* रनों का रहा था. 


ऐसा है टेस्ट सीरीज़ का शेड्यूल


पहला टेस्ट मैच- 9 फरवरी, गुरुवार से 13 फरवरी, सोमवार तक नागुपर में होगा.
दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी, शुक्रवार से 21 फरवरी, मंगलवार तक दिल्ली में होगा.
तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च, बुधवार से 5 मार्च, रविवार तक धर्मशाला में होगा.
चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च, गुरुवार से 13 मार्च, सोमवार तक अहमदाबाद में होगा.


अब तक ऐसा रहा स्टीव स्मिथ का इंटरनेशनल करियर


स्मिथ ने अब तक अपने करियर में कुल 92 टेस्ट, 139 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 60.89 की औसत से 8647 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 45.11 की औसत से 4917 रन बनाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 25.20 की औसत और 125.21 के स्ट्राइक रेट से कुल 1008 रन बनाए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


Shubman Gill: अब तक 22 बल्लेबाज़ तीनों फॉर्मेट में लगा चुके हैं शतक, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल