Australia's Top-5 Players: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में भारत को हराया. कंगारू टीम ने भारतीय टीम को 209 रनों से करारी शिकस्त देकर टेस्ट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में WTC का फाइनल जीता. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के ये पांच खिलाड़ी पहले ऐसे टॉप-5 प्लेयर्स बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप की तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं यानी पांचों ही खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में विनिंग टीम का हिस्सा रहे हैं. इन पांच खिलाड़ियों के अलावा कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के सिवा किसी भी टीम ने WTC, ODI World Cup और T20 World Cup तीनों फॉर्मेट की आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती हैं.
कब-कब विनिंग टीम का हिस्सा थे पांचों खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया ने 2015 में वनडे वर्ल्ड कप जीता था, तब ऑस्ट्रेलिया स्क्वाड में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड समेत पाचों खिलाड़ी मौजूद थे. इसके बाद कंगारू टीम ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में बाज़ी मारी थी, तब भी ये पांचों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड का हिस्सा थे. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में एक बार फिर पांचों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में शामिल थे.
कंगारू टीम ने 2015 का वर्ल्ड कप माइकल क्लार्क की कप्तानी में जाती थी. इसके बाद टीम 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में एरॉन फिंच की कप्तानी में विजेता बनी थी. वहीं 2023 में खेले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में जीत अपने नाम की.
सबसे ज़्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली मेन्स टीम है ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की मेन्स टीम के पास सबसे ज़्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. कंगारू टीम अब तक कुल 9 आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. इसमें पांच वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी, एक टी20 वर्ल्ड कप और एक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शामिल है.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS Final: टीम इंडिया की हार पर आरोन फिंच की प्रतिक्रिया, बताया कहां हुआ सबसे ज्यादा नुकसान