ENG vs SA 2022: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया है. इस तरह इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया. पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 12 रनों से हराया था. पहले टेस्ट मैच में हार के बाद मेजबान इंग्लैंड ने शानदार वापसी की. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की. वहीं, साउथ अफ्रीका को आखिरी टेस्ट मैच में 9 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज जीत लिया. इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भी बदलाव हुआ है.


इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद साउथ अफ्रीका WTC टेबल में दूसरे नंबर पर


साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर खिसक गई है. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की बात करें तो टॉप-3 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम शामिल है. जबकि इसके बाद क्रमशः भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का नंबर है. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी 2 टीमें फाइनल में जगह बनाने में कामयाब होती है.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 70 फीसदी प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. इसके बाद साउथ अफ्रीका का नंबर है. वहीं, भारत की बात करें तो 52.08 प्वॉइंट्स के साथ टीम इंडिया चौथे नंबर पर है. पाकिस्तान 51.85 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. भारत के बाद वेस्टइंडीज का नंबर है. कैरेबियन टीम 50 प्वॉइंट्स के साथ 5वें नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड के 25.93 और बांग्लादेश के 13.33 फीसदी प्वॉइंट्स हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने के बावजूद इंग्लैंड 38.6 फीसदी प्वॉइंट्स के साथ 7वें पायदान पर है.


ये भी पढ़ें-


Virat Kohli Twitter Followers: ट्विटर पर 50 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बने विराट कोहली, ओवरऑल तीसरे नंबर


Watch Video: ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के बीच विवाद हुआ खत्म, बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं सॉरी, वीडियो वायरल