भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू और विशाखापत्तनम में खेले जाने वाले टी-20 मैचों के शेड्यूल में हुआ बदलाव
भारत दौरे पर आ रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के बीच खेले जाने वाले दो टी-20 मैचों की सीरीज के तारीख और जगहों में बदलाव किया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी महीने खेले जाने वाले दो टी-20 मैचों की सीरीज के तारीख और जगह में बदलाव किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने भारत दौरे की शुरूआत 24 फरवरी को विशाखापत्तनम में टी-20 मैच से करेगी जो पहले बेंगलुरु में खेला जाना था.
बेंगलुरु अब 27 फरवरी को दूसरे टी-20 मुकाबले की मेजबानी करेगा जो पहले विशाखापत्तनम में खेला जाना था.
दरअसल कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने सुरक्षा कारणों से 24 फरवरी को सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करने में असमर्थता जताई थी. उन्होंने बीसीसीआई से तारीख बदलने की गुजारिश की थी जिसे प्रशासकों की समिति (सीओए) के सदस्य विनोद राय और डायना इडुल्जी ने मान लिया.
बेंगलुरु में 24 फरवरी को ‘एयरो इंडिया शो’ का आयोजन होना है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम की वजह से पुलिस अधिकारियों ने केएससीए को सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई.
केएससीए ने बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को इसके बारे में लिखा जिसे उन्होंने सीओए के पास भेज दिया.
सीओए प्रमुख राय ने कहा, ‘‘ यह एक वास्तविक कारण है जिससे केएससीए 24 फरवरी को मैच आयोजित नहीं कर सकता था. कार्यवाहक सचिव ने मुझे विशाखापत्तनम टी-20 के साथ तारीखों की अदला-बदली के लिए अनुरोध भेजा था जिसे मैंने स्वीकृति दे दी है. ’’
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन सप्ताह के दौरे पर दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलेगी. वनडे मैच हैदराबाद (दो मार्च), नागपुर (पांच मार्च), रांची (आठ मार्च), मोहाली (10 मार्च) और दिल्ली (13 मार्च) में होंगे.