India vs Australia Test/ODI Series Venues: ऑस्ट्रेलिया की टीम अगले साल चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने भारत दौरे पर आएगी. दोनों देशों के दरम्यान इस श्रृंखला का आयोजन फरवरी-मार्च 2023 में किया जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट-वनडे सीरीज के लिए वेन्यू का ऐलान कर दिया गया है. ऑस्ट्रेलिया को भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीते अरसा बीत गया है. कंगारू टीम ने भारत की धरती पर 18 साल पहले 2004 में अंतिम बार टेस्ट सीरीज जीती थी. तब मेहमान टीम ने भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था. उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया को भारतीय सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार है. 


भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट/वनडे शेड्यूल


ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज से आगाज करेगी. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 9-13 फरवरी के दरम्यान नागपुर में खेला जाएगा. इस दौरान दूसरा टेस्ट 17-21 फरवरी दिल्ली, तीसरा टेस्ट 1-5 मार्च धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9-13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के समापन के बाद दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई, दूसरा 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा.  


रैंकिंग में टॉप पर ऑस्ट्रेलिया


मौजूदा समय में 2021-23 दूसरे चक्र की आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल प्वाइंट्स में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है. अगर कंगारू टीम वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत जाती है तो उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय है. वहीं भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में टेस्ट सीरीज जीतनी होगी. दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान से भारत को कड़ी टक्कर मिल रही है. फिलहाल भारत आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टेबल प्वाइंट्स में 52.08 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. 


यह भी पढ़ें:


Shreyas Iyer Batting: वनडे में जमकर बोल रहा है श्रेयस अय्यर का बल्ला, इस साल बनाए हैं सबसे ज्यादा रन


IND vs BAN: वीरेंद्र सहवाग ने भारत के प्रदर्शन पर जताई चिंता, कहा- 'क्रिप्टो से भी तेज गिर रही है...'